Kanpur:सर्दी हो रही जानलेवा, भीषण ठंड में हार्ट अटैक से 16, ब्रेन अटैक से तीन की मौत – Kanpur: 16 Died Due To Heart Attack, Three Died Due To Brain Attack
admin
Uttar Pradesh
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कानपुर में ठंड की वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को हार्ट अटैक से 16 रोगियों की मौत हो गई। गंभीर हालत में कई मरीज कार्डियोलॉजी में भर्ती भी हुए हैं। इन मौतों का आंकड़ा केवल कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट का है। वहीं ब्रेन अटैक के तीन रोगियों की मौत हुई है। 12 रोगी अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने से इस तरह के रोगी बढ़े हैं। कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम के मुताबिक 12 घंटे में 11 ब्रॉट डेड रोगी आए हैं। रोगियों की हालत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में मौत हो गई। इसके अलावा पांच रोगियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी और ओपीडी में 411 रोगी आए। इनमें 40 को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा का कहना है कि रोगी ठंड से बचाव करें।
किसी भी तरह की दिक्कत होने पर विशेषज्ञों से मशविरा लें। इसके अलावा हैलट में ब्रेन अटैक के आठ रोगी भर्ती किए गए। चार रोगी अन्य अस्पतालों में भर्ती किए गए। ब्रेन अटैक से आजादनगर के जगन्नाथ (62), नवाबगंज के राकेश (54) और किदवईनगर के केशव (49) की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही इन लोगों ने दम तोड़ दिया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंसेज प्रमुख डॉ. मनीष सिंह का कहना है कि रोगी अपना ब्लडप्रेशर नियंत्रित रखें और ठंड से बचें।
ऐसे करें बचाव – ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर नियंत्रित रखें। – धूप निकलने पर ही काम से बाहर जाएं। – हृदय रोगी हल्का खाना खाएं। – गर्म कमरे से अचानक बाहर ठंड में न आएं। – अच्छी तरह गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें। – ब्लोअर चलाकर कमरा गर्म कर ब्लोअर बंद कर दें। – ब्लोअर चलाएं तो उसके आगे तसले में पानी भरकर रख लें। – घर के अंदर कोयला या अंगीठी वगैरह न जलाएं।
विस्तार
कानपुर में ठंड की वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को हार्ट अटैक से 16 रोगियों की मौत हो गई। गंभीर हालत में कई मरीज कार्डियोलॉजी में भर्ती भी हुए हैं। इन मौतों का आंकड़ा केवल कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट का है। वहीं ब्रेन अटैक के तीन रोगियों की मौत हुई है। 12 रोगी अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने से इस तरह के रोगी बढ़े हैं। कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के कंट्रोल रूम के मुताबिक 12 घंटे में 11 ब्रॉट डेड रोगी आए हैं। रोगियों की हालत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में मौत हो गई। इसके अलावा पांच रोगियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी और ओपीडी में 411 रोगी आए। इनमें 40 को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा का कहना है कि रोगी ठंड से बचाव करें।