कानपुर हादसा: CM योगी आदित्यनाथ ने की पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात, घायलों का भी जाना हालचाल


हाइलाइट्स

कानपुर हादसे के शिकार हुए पीड़ितों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर की अपील

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत के बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यननाथ ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों से कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाक़ात के बाद कहा कि शनिवार को कानपुर में दो सड़क हादसों में 31 लोगों की मौत हुई. दोनों ही हादसे अत्यंत ही दुखद हैं. हादसे पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृहमंत्री और रक्षामंत्री ने भी दुख जताया है. मैंने आज पीड़ितों के परिजनों से मुलाक़ात की है. घायलों का भी हालचाल जाना है. प्रधानमंत्री राहत कोष की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगार. इतनी ही राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी. मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद उन्हें यह सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

सड़क सुरक्षा के लिए चलेगा अभियान
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपील की कि सड़क हादसों में लगातार जनहानि हो रही है. इसे रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल कृषि कार्य या उससे जुड़े कामों में ही हो. उससे सवारी ढोने का काम न ही. उन्होंने कहा कि आज सड़क परिवहन मंत्री से इस संबंध में बातचीत हुई है. जल्द ही सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा.

शनिवार को दो सड़क हादसों में 31 की मौत
गौरतलब है कि शनिवार रात को मुंडन संस्कार से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरी थी. इस हादसे में 9 महिलाओं, 12 बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद चकेरी थाना क्षेत्र में भी एक हादसा हुआ. इस हादसे में एक ट्रक ने लोड को टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई.

Tags: CM Yogi Adityanath, Kanpur news, UP latest news



Source link