दबोचे गए दो तस्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने शनिवार को बिल्हौर के मकनपुर मोड़ के पास से साढ़े आठ किलो चरस के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। एक साथी डेढ़ किलो चरस लेकर फरार हो गया। आरोपी बिहार से चरस लाकर शहर और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे। साढ़े आठ किलो चरस करीब 45 लाख की बताई जा रही है।
लखनऊ एसटीएफ के डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अंतरराज्यीय तस्करों द्वारा बिहार से चरस लाने की सूचनाएं मिल रही थीं। शनिवार को सूचना पर टीम ने मकनपुर मोड़ के पास से दो तस्करों को पकड़ लिया। इनकी पहचान बिल्हौर सरदारपटेल नगर निवासी राजा मसूदी और बिहार के बेतिया जिले के थाना नौतनखास क्षेत्र के तेलुहा निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से 17 पैकेटों में साढ़े आठ किलो चरस, एक मोबाइल और लाकेट बरामद किया है। दिलीप ने बताया कि यह माल उन्हें बेतिया निवासी गुड्डू खान ने राजा मसूदी को देने के लिए दिया था।