कानपुर अग्निकांड:राख में ढूंढते रहे अवशेष…22 बकरियों के जलने का था दावा, 19 जिंदा मिलीं, यहां पर थीं बंधी – Kanpur Fire Case, 22 Goats Were Claimed To Be Burnt, 19 Were Found Alive


कानपुर अग्निकांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर देहात के मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में 13 फरवरी को कब्जा हटाने के दौरान झोपड़ी में आग लगने से जलकर मां-बेटी की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने घटना में 22 बकरियों के भी जलकर मरने की बात एफआईआर में दर्ज कराई थी।

वहीं, मामले की विवेचना कर रही एसआईटी ने गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति के घर से पीड़ित परिवार की 19 बकरियां बरामद कर लीं। एक बकरी की बीमारी के चलते मौत की बात सामने आई है। एसआईटी ने बकरियां पीड़ित परिवार को सौंप दी है।

अब एसआईटी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बकरियां वहां कैसे पहुंचीं। वहीं, एसआईटी ने पीड़ित परिवार के अंश, गांव के प्रधान समेत आठ लोगों के गुरुवार को बयान दर्ज किए। अब तक 26 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।



Source link