Kannauj Murder Case:लेनदेन में वृद्ध की निर्मम हत्या, सरसों के खेत में मिला शव, जेब से पुलिस को मिले रुपये – Brutal Murder Of Old Man In Transaction, Dead Body Found In Mustard Field, Police Got Money From Pocket


कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में चोरी छिपे ईशन नदी से बालू खनन करने वाले वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारोपी चकरोड किनारे खेत में शव फेंककर भाग निकले। शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बेटे की तहरीर पर पिता-पुत्र पर नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से नाराज महिलाओं ने सौरिख-छिबरामऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

महिलाएं हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी रामपाल राठौर (60) बैलगाड़ी से बेटों के साथ ईशन नदी से बालू खनन कर बिक्री करता था। रविवार भोर में बेटा जितेंद्र रोजाना की तरह बैलगाड़ी से खनन करने गया था।

इसके बाद छह बजे साइकिल से रामपाल घाट के लिए निकले थे। इस दौरान खनन कर लौट रहे बेटे जितेंद्र ने गांव के बाहर चकरोड पर पिता की साइकिल पड़ी देखी। पास ही सरसों के खेत में खून से लथपथ पिता का शव देखा। यह देखकर जितेंद्र चीखते हुए गांव की ओर भागा और ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी।

सूचना पाकर एएसपी अरविंद कुमार, सीओ दीपक दुबे व प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बेटे जितेंद्र से मामले की जानकारी ली। जितेंद्र ने बताया कि वह बालू भरने के लिए गया था। देरी होने पर पिता साइकिल से देखने जा रहे थे।

तभी रास्ते में गांव निवासी सुरजीत सिंह यादव ने बेटे रजत के साथ मिलकर दबोच लिया और गले पर कुल्हाड़ी से कई प्रहार कर हत्या कर दी। पिता के शव के पास में ही साइकिल भी पड़ी हुई थी। उधर, जाम की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और एक युवक को हिरासत में लेने की बात कहकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।

लेनदेन बना वृद्ध की हत्या का कारण

वृद्ध की हत्या का मुख्य कारण अभियुक्तों से लेनदेन बताया जा रहा है। गांव में चर्चा है कि रामपाल का दूसरे नंबर का बेटा दीपू पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कायमपुर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। तब दीपू ने अभियुक्त सुरजीत से कुछ रुपये उधार लिए थे। इसे वापस न कर पाने से दोनों में झगड़ा भी हुआ।



Source link