जरूरी खबर: यूपी के एक और जिले में स्कूल रहेंगे बंद, जानें कब तक के लिए है आदेश


गाजियाबाद: सावन के पावन महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जारी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी के एक ओर जिले में स्कूल बंद करने का ऐलान हुआ है. उत्तर प्रदेश के मेरठ के बाद अब गाजियाबाद जिले के स्कूलों को बंद किया गया है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को 22-26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी आरके सिंह ने यातायात परिवर्तन के आलोक में लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर कोई स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेगा तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के बीच वाहनों के प्रवेश को प्रभावित करने वाले बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अधिक तीर्थयात्रियों के आगमन को देखते हुए दिल्ली-मेरठ मार्ग को भी बंद कर दिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक यातयात रामानंद कुशवाहा ने कहा कि यात्रियों को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने से पहले ट्रैफिक पुलिस से मार्ग परिवर्तन के बारे में जानने की सलाह दी गई है, ताकि वे जिले में फंस न जाएं.

बता दें कि इससे पहले कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है. मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया था कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) योगेंद्र कुमार के आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. इन आदेशों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिये गये हैं.

दरअसल, प्रशासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), बीएसए की ओर से अलग-अलग आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण छात्रों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Tags: Ghaziabad News, Kanwar yatra, Sawan, Uttar pradesh news



Source link