झांसीः रेलवे स्टेशन की जमीनी हकीकत जानने के लिए जब IPS बना सिपाही, जानें मामला


हाइलाइट्स

एसपी जीआरपी तैनात मोहम्मद इमरान ने अनूठा प्रयोग किया.
कहा, GRP के सिपाहियों की मुस्तैदी परखने के लिए इस तरह के प्रयोग जरूरी.

झांसी. अक्सर पुलिस के कामकाज को लेकर विभिन्न सवाल उठाए जाते हैं लेकिन कुछ पुलिस अफसर ऐसे भी हैं, जो पूरी शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के झांसी में बतौर पुलिस अधीक्षक जीआरपी तैनात मोहम्मद इमरान भी ऐसे ही अफसर हैं. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा की जमीनी हकीकत जानने के लिए यह सिपाही की ड्रेस पहनकर स्टेशन पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. जब यह बात सामने आई तो हर कोई हैरत में पड़ गया…

ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी मुख्यालय हमेशा कड़ी कवायद करता है. ऐसे में ट्रेनों में एस्कॉर्ट करने के लिए सिपाहियों को GRP साधन संसाधन से लैस करता रहता है. लेकिन बावजूद इसके ट्रेनों में यदा-कदा घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में झांसी में बतौर एसपी जीआरपी तैनात मोहम्मद इमरान ने एक अनूठा प्रयोग किया.

सिपाही बन बीना तक गए
ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी पड़ताल के लिए खुद को आईपीएस से जीआरपी का सिपाही बना लिया. सिपाही बनकर दो ट्रेनों का आईपीएस अधिकारी मोहम्मद इमरान ने जीआरपी एस्कॉर्ट किया. दो ट्रेनों को जीआरपी सिपाही बनकर बीना तक ले गए.

बंद किए ट्रेनों के दरवाजे
बतौर सिपाही एस्कॉर्ट करने के लिए एसपी जीआरपी मोहम्मद इमरान सबसे पहले शान ए भोपाल ट्रेन में एस्कॉर्ट करते हुए ट्रेन को बीना तक ले गए. इस दौरान एसपी जीआरपी ने सिपाही बनकर यात्रियों से उनकी सुरक्षित यात्रा को लेकर जानकारी ली. इसके अलावा लंबी दूरी की गाड़ियों में ट्रेनों के दरवाजों को भी एसपी जीआरपी ने बंद किया. साथ ही उन्होंने बॉडी वन कैमरा भी पहना. बीना आने के बाद दूसरी ट्रेन मंगला लक्षद्वीप को भी जीआरपी एस्कॉर्ट बनकर बीना से झांसी तक लाए.

ऐसे प्रयोग करना जरूरी
एसपी जीआरपी मोहम्मद इमरान का कहना है कि ट्रेनों में यदा-कदा होने वाली घटनाओं को रोकने के साथ-साथ ट्रेनों में सपोर्ट करने वाले जीआरपी के सिपाहियों की मुस्तैदी को परखने को लेकर इस तरह के प्रयोग करना जरूरी है. इस दौरान ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर तमाम अन्य जरूरी बातें भी समझ में आई हैं. आने वाले समय में ट्रेनों में इस तरह के प्रयोग लगातार होते रहेंगे.

Tags: Indian railway, Jhansi news, Uttar pradesh news



Source link