झांसी:-टैंकर से हो रही थी पानी की चोरी तो जिलाधिकारी ने निकाला यह नया तरीका


(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह,झांसी)

गर्मी के मौसम के साथ ही कई इलाकों में स्वच्छ पेयजल का संकट भी गहराने लगता है.पीने के पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है.बुंदेलखंड और झांसी जैसे इलाके में जहां पानी की भारी किल्लत हमेशा रहती है वहां यह समस्या और बड़ी हो जाती है.पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन हर साल वॉटर टैंकर का सहारा लेना पड़ता है.जिसकी मदद से जल आपूर्ति के लिए टैंकरों को अलग-अलग इलाकों में भेजना पड़ता है.लेकिन इन्हीं पानी के टैंकरों से पानी की चोरी की खबरें भी कई बार सामने आती हैं.जिस पर अंकुश लगाने के इस बार जिला प्रशासन ने नया तरीका निकाला है.

जीपीएस से होगी ट्रैकिंग

इस बार ऐसी कोई भी गड़बड़ न हो सके इसके लिए झांसी के जिलाधिकारी ने सभी टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिये हैं.जीपीएस सिस्टम लगने के बाद टैंकर निर्धारित किए गए इलाके में ही जाएंगे.अगर वह कहीं और जाते हैं तो उन्हें तुरंत पकड़ लिया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी.

क्या होती है जीपीएस ट्रैकिंग

इसमें सेटेलाइट की मदद से किसी भी व्यक्ति या वस्तु पर नजर रखी जा सकती है.किसी व्यक्ति या वाहन की हर मूवमेंट की जानकारी को इकट्ठा करने के लिए जीपीएस काफी कारगर सिस्टम साबित होता है. इस सिस्टम के लगने के बाद टैंकर चालक अपनी मर्जी के अनुसार कहीं भी टैंकर लेकर नहीं जा सकेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 09:18 IST



Source link