Jhansi: फर्स्ट नाइट के लिए स्पेशल पान, दाम सुनकर भी कम नहीं पड़ते हैं खाने वाले


रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. यूपी के झांसी में पान की एक ऐसी दुकान भी है, जहां आपकी फर्स्ट नाइट को यादगार बनाने लिए स्पेशल पान मिलता है. यह दुकान शहर के सदर बाजार में स्थित है. जबकि पान अरोमा, द फैमिली पान कैफे (Paan Aroma, The Family Paan Cafe) में मिलने वाले इस पान की कीमत 2100 रुपये है. पान की दुकान को चलाने वाली श्वेता सिंह बताती हैं कि शादीशुदा जोड़ों को ध्यान में रखते हुए इस पान को तैयार किया जाता है.

इसके साथ उन्‍होंने बताया कि पान में शिलाजीत, अश्वगंधा, गुलाब जल, मुखवास, गुलकंद और सोने की बर्क में लिपेटकर कुछ सीक्रेट इंग्रेडिएंट्स मिलाए जाते हैं. यही नहीं, इस पान को बनाने के लिए आपको 2 दिन पहले ऑर्डर देना पड़ता है.

मिलते हैं 100 से अधिक वैरायटी के पान
पान अरोमा कैफे में आपको 100 से भी अधिक तरीके के पान मिलते हैं. यहां चॉकलेट पान, फायर पान और आइस पान के अलावा रसमलाई पान, कुल्फी पान, स्ट्रॉबेरी पान, चटनी पान, बटरस्कॉच पान, चटनी पान, इलाइची चटनी पान, केसर चटनी जैसे खास पान मिलते हैं. वहीं, यहां पान के लड्डू और गोलगप्पा पान भी मिलता है. दुकान में आए एक ग्राहक विशाल ने बताया कि उन्होंने मोतीचूर से लेकर बेसन और नारियल के लड्डू तो बहुत खाए हैं, लेकिन यहां उन्होंने पहली बार पान के लड्डू खाए जो बहुत ही स्वादिष्ट हैं.

बूढ़ों से लेकर बच्चों तक के लिए मिलता है पान
अपने नाम की ही तरह इस फैमिली पान कैफे में पूरे परिवार के लिए पान मिलता है. बड़ों के साथ ही यहां बच्चों के लिए भी पान मिलता है. श्वेता सिंह ने बताया कि यहां बच्चों के लिए ओरियो कोकोनट पान, ओरियो चॉकलेट पान, ओरियो मैंगो पान, ओरियो बबलगम पान जैसे फ्लेवर भी यहां मिलते हैं. इसके साथ ही बच्चों के लिए पान के कई प्रकार के शेक भी मिलते हैं. रेड बुल पान शेक, फिरनी शेक और पान टॉपिंग स्पेशल शेक यहां की खासियत है.

वीआईपी पान जीत लेगा मेहमानों का दिल
अगर आपके घर मेहमान आ रहे हैं और आप उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट देना चाहते हैं तो आप उन्हें पान अरोमा से खरीदा गया वीआईपी पान भी खिला सकते हैं. यहां शाही पान, रजवाड़ी पान, पान अरोमा थाली, बर्गर पान जैसे फ्लेवर मिलते हैं. इस शॉप पर वीआईपी पान लेने आये सुरेश ने बताया कि वह यहां से गोल्डन और सिल्वर पान ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां वैरायटी के साथ ही स्वाद भी मिलता है.

अपनी इच्छा के अनुसार भी बनवा सकते हैं पान
अरोमा पान कैफे, द फैमिली पान कैफे, झांसी के सदर बाजार में स्थित है. इसका पूरा पता 176/1, डॉ. बेला रोड, नियर महामाया ज्वेलर्स, सदर बाजार है. पान कैफे को चलाने वाली श्वेता सिंह ने बताया कि वह शादियों के लिए स्पेशल डिमांड पर भी पान बनाती हैं. आप उनसे इस मोबाइल नंबर 8081959575 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Jhansi news, Marriage news



Source link