Jhansi: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया में किया बदलाव, ‘पहले आओ-पहले पाओ’ का नियम लागू


रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने इस बार अपनी एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. डायरेक्ट एडमिशन वाले कोर्सेज में इस बार पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जा रहा है. विद्यार्थी फॉर्म भरने के साथ ही 5500 रुपए जमा करवा कर अपनी सीट लॉक करवा सकते हैं. बाकी बची हुई फीस बाद में जमा करवाई जा सकती है. बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन कोर्सेज के लिए है जिनमें प्रवेश डायरेक्ट एडमिशन के आधार पर दिया जाता है.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर एसपी सिंह ने बताया कि यह सुविधा उन कोर्सेज में शुरू की गई है जिनमें प्रवेश के सभी नियम विश्वविद्यालय द्वारा तय किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि कई बोर्ड्स के रिजल्ट देरी से जारी होते हैं और तब तक एडमिशन की डेट निकल जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही छात्र हित में यह फैसला लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि विद्यार्थी 5500 रुपए जमा करवा कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं. वह मेरिट लिस्ट के बंधन से बाहर रहेंगे. अगर कोई छात्र 12वीं या स्नातक में फेल हो जाता है तो 500 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज काटकर 5 हजार रुपए वापस कर दिए जायेंगे. अगर छात्र पास होने के बावजूद एडमिशन नहीं लेता है तो कोई रिफंड नहीं दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी कोर्स में ज्यादा आवेदन आते हैं तो वहां सीटें बढ़ा दी जाएंगी.

56 कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
इस प्रक्रिया के तहत कुल 56 कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. इस सुविधा से बीएससी (Bsc), बीएससी ऑनर्स, फॉरेंसिक साइंस और डाटा साइंस में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके साथ ही एमएससी (MSc) बायोकेमिस्ट्री, बायो टेक्नोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, एनवायरनमेंट साइंस, होम साइंस, बीए मास कम्युनिकेशन, एमए मास कम्युनिकेशन, बीएफए (BFA), बीए ऑनर्स, एमएफए जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.

प्रवेश परीक्षा वाले कोर्सेज में भी यह सुविधा लागू
इसके साथ ही 11 कोर्सेज जिनमें पहले एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होना था, उन्हें भी पहले आओ- पहले पाओ सुविधा से जोड़ दिया गया है. इनमें एमबीए ( बैंकिंग, इंश्योरेंस), एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स), एमबीए (टूरिज्म), एमबीए (एफएम), एमबीए ( इंटरनेशनल बिजनेस) शामिल है. इसके आलावा बीटेक बायोमेडिकल, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, बीटेक फूड इंजीनियरिंग, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग को भी इसमें जोड़ दिया गया है. एमसीए और होटल मैनेजमेंट में भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही एडमिशन दिया जायेगा. एडमिशन फॉर्म 20 जुलाई तक भरे जायेंगे. विद्यार्थी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www. bujhansi.ac.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं.

Tags: Bundelkhand news, Jhansi news



Source link