Jewellery Expo:हीरे के सरदार पटेल, सोने का India Gate व हनुमान चालीसा, एक छत के नीचे देखें 40 करोड़ के आभूषण – Meerut Jewellery Expo: Diamond Made Sardar Patel, India Gate Of Gold, Forty Crores Of Jewellery


मेरठ के बाईपास स्थित रिजॉर्ट में बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ज्वेलरी शो पहले ही दिन हर दिल पर छा गया। आज शो का दूसरा दिन हैं। यहां ज्वेलरी शो के पहले दिन एक ही छत के नीचे 40 करोड़ के आभूषण देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा। स्वर्ण मंडित प्रजातंत्र का मंदिर संसद भवन, दो हजार हीरे व स्वर्ण से बनी सरदार पटेल की मूर्ति, सोने की हनुमान चालीसा और इंडिया गेट को देखने के लिए हर कोई लालायित नजर आया।

रविवार को दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुई प्रदर्शनी में बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने नई सड़क स्थित नगर निगम की 2400 वर्ग मीटर भूमि ज्वेलरी पार्क और फैक्टरी फ्लेटेड कॉम्पलेक्स के लिए मांगी। महामंत्री ने कहा कि मेरठ को स्वर्ण नगरी घोषित कराने में जन प्रतिनिधियों का सहयोग अहम है। अगर ज्वेलरी पार्क बनता है तो सराफा कारोबारी इसमें एक हजार करोड़ का निवेश करेंगे। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि मेरठ को पूर्व में ही स्वर्ण नगरी का नाम दिया जाना चाहिए था। यूपी इन्वेस्टर्स समिट में भी आभूषण व्यापारियों को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी। राज्य मंत्री सोमेंद्र ने कहा कि योगी सरकार के सुशासन के चलते आज शहर के सराफ व्यापारी बाईपास पर करोड़ों रुपये के आभूषणों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं।

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की नाम धाम पुस्तिका का अतिथियों ने विमोचन किया। एक स्टॉल पर जाकर आभूषणों के विषय में जानकारी ली गई। प्रदर्शनी में आगरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात के व्यापारी पहुंचे।  

आभूषणों से सजाई रैपिड रेल

प्रदर्शनी में डिजलिंग डायमंड के संचालक विपुल अग्रवाल ने मेरठ का भविष्य मैट्रो, रैपिड और हाईवे के मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया। इन्हें स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया। प्रदर्शनी में देव मुद्रिका भी आकर्षण का केंद्र रही। विपुल अग्रवाल ने बताया कि इस अंगूठी में 26,298 हीरे लगाए गए हैं। इस अंगूठी का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भेजा गया है। अभी तक अंगूठी में 24 हजार हीरों का रिकॉर्ड है।

सोने चांदी के लड्डू गोपाल 

प्रदर्शनी में एक हजार से लेकर 11 लाख से तक आभूषण एक ही स्टॉल पर सजाए गए। अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक रितेश जैन ने बताया कि देशभर के परंपरागत आभूषण स्टॉल पर प्रदर्शित किए गए हैं। सोने और हीरे की घड़ी, बर्तन, पेंडेंट, जहाज आकर्षण का केंद्र रहे। अंकुर जैन ने बताया कि अब चांदी के सिक्कों के बाद उपहार स्वरूप बेस्ट विश, हैप्पी बर्थडे और बधाई चांदी और सोने में दिए जा रहे हैं। लड़कियों के लिए लाइट वेट ज्वेलरी भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

मेरठ को पसंद आ रहे प्लेटिनम आभूषण

स्वर्ण गंगा और चेन गंगा के स्टॉल पर 18 कैरेट, 20 कैरेट और 22 कैरेट के आभूषण प्रदर्शित किए गए। मुकेश रस्तौगी ने बताया कि कश्मीर सहित उत्तर और पूर्वी भारत में मेरठ की चेन और जेवर सर्वाधिक पसंद किए जाते हैं। सोने और हीरे के साथ अब लोग प्लेटिनम के ज्वेलरी पसंद कर रहे हैं। जार बैंगल्स आकर्षण का केंद्र रहे।



Source link