जौनपुर के ऐतिहासिक धरोहर एवं इमारतों का करीब से दीदार करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर फ्रांस के राजदूत जौनपुर पहुंचे. फ्रांस के राजदूत इमैनुवएल लेनेन के जौनपुर पहली बार पहुंचने पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी गई. फ्रांस के राजदूत को सबसे पहले जौनपुर के प्रसिद्ध अटाला को दिखाया गया. उसके बाद वह जामा मस्जिद, लाल दरवाजा, अकबर ब्रिज को देखने के लिए भी पहुंचे.