इटावा: जूता कारोबारी से मांगी रंगदारी, न देने पर की पिटाई, रिटायर्ड दरोगा के दो बेटे गिरफ्तार


इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर में जूता कारोबारी से 500 रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के दो बेटों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि चकरनगर कस्बे में सुधीर कुमार जूते का कारोबार करते हैं. उनकी ओर से दी गई शिकायत में मारपीट करके रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला धारा 386, 323, 504 और 506 के तहत दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

चकरनगर कस्बे में बिठौली थाना क्षेत्र के रीतौर की मढैया गांव के सुधीर कुमार दुबे कई वर्षों से अपनी जूता चप्पल की दुकान किराए के भवन में चला रहे हैं. शनिवार शाम 7 बजे दुकान पर कस्बा निवासी दो सगे भाई आए और चप्पलों की खरीद-फरोख्त को लेकर बहस करने लगे. मुफ्त में चप्पल लेने के साथ पैसे की डिमांड की और ना देने पर मारपीट करने लगे. दुकान का सामान बाहर फेंक दिया. गुल्लक में रखे पैसे भी निकाल लिये.

पिटाई करने वाले सपा से जुड़े
चकरनगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कस्बा के व्यस्ततम चौराहे पर देर शाम रिटायर्ड दरोगा तेज सिंह यादव के 2 बेटे शीलू यादव, सुनील यादव ने जूता चप्पल की दुकान में घुसकर रंगदारी मांगते मांगते हुए मारपीट कर दुकानदार को घायल कर दिया. दोनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

घायल का कराया उपचार
घायल दुकानदार को उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कई तरह के सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि रिटायर्ड दरोगा तेज सिंह यादव समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और पीड़ित जूता दुकानदार भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखता है.

Tags: Etawah Crime News, Etawah news, UP news



Source link