Indian Railways: रेलवे का बड़ा फैसला, पंजाब, यूपी-एमपी, हर‍ियाणा की इन 30 ट्रेनों में MST से कर सकेंगे सफर, जानें सबकुछ


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए एक अहम फैसला ल‍िया है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने अपने अधीनस्थ संचाल‍ित 30 ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों को मास‍िक सीजन ट‍िकट (MST) से सफर करने की अनुमत‍ि दे दी है. इन ट्रेनों में एमसीटी लागू होने के बाद बड़ी संख्‍या में दैन‍िक यात्र‍ियों को फायदा होगा.

बताते चलें क‍ि कोरोना संक्रमण के चलते रेलयात्र‍ियों की सुरक्षा की वजह से ट्रेनों में एमसीटी से सफर करने की अनुमत‍ि पर रोक लगी हुई थी. लेक‍िन कोरोना संक्रमण से सुधरे हालातों के बाद अब रेलवे ने इन ट्रेनों में फ‍िर से एमसीटी से सफर की अनुमत‍ि देने का न‍िर्णय ल‍िया ज‍िससे यात्री राजस्‍थान के अलावा मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली के अलग-अलग शहरों के बीच संचालित ट्रेनों में क‍िफायती दर पर ट्रेन सफर कर सकेंगे.

Indian Railways: यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, हर‍ियाणा के इन खास शहरों के ल‍िए चलेंगी डेली स्‍पेशल ट्रेनें, देखें ल‍िस्‍ट 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 30 रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) के लिये अनुमति दी गई है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू होगी:-
1.गाड़ी संख्या 04767, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा

2.गाड़ी संख्या 04770, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा

3.गाड़ी संख्या 04773, श्रीगंगानगर-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा

4.गाड़ी संख्या 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा

5.गाड़ी संख्या 04783, बठिण्डा-सिरसा स्पेशल रेलसेवा

6.गाड़ी संख्या 04784, सिरसा- बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा

7.गाड़ी संख्या 04093, रेवाड़ी-जीन्द स्पेशल रेलसेवा

8.गाड़ी संख्या 04435, रेवाड़ी-मेरठ सिटी स्पेशल रेलसेवा

9.गाड़ी संख्या 04771, बठिण्डा-अनुपगढ स्पेशल रेलसेवा

10.गाड़ी संख्या 04772, अनुपगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा

11.गाड़ी संख्या 09607, अजमेर-पुष्कर स्पेशल रेलसेवा

12.गाड़ी संख्या 09608, पुष्कर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा

13.गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा

14.गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा

15.गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल रेलसेवा

16.गाड़ी संख्या 14704, लालगढ-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा

17.गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा

18.गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा

19.गाड़ी संख्या 14811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा

20.गाड़ी संख्या 14812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस रेलसेवा

21.गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर इण्टरसिटी रेलसेवा

22.गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट इण्टरसिटी रेलसेवा

23.गाड़ी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा

24.गाड़ी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा

25.गाड़ी संख्या 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा

26.गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा

27.गाड़ी संख्या 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा

28.गाड़ी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा

29.गाड़ी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेलसेवा

30.गाड़ी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway



Source link