Independence Day: आप लखनऊ में हैं तो 15 अगस्‍त को ये 2 फिल्‍में देखिए फ्री, ऐसे मिलेगा टिकट


रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. 15 अगस्त को आजादी के दिवस पर शहर के 12 सिनेमा हॉल में देशभक्ति पर बनी दो फिल्मों को फ्री दिखाया जाएगा. ये फिल्‍में रॉकेटरी और मैच ऑफ लाइफ हैं. इसका आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है. डीएम कार्यालय की तरफ से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.

इसके अलावा प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म, टाइम, और सीटिंग कैपेसिटी के बारे में भी जानकारी दी गई है. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय त्योहार स्तवंत्रता दिवस के मौके पर पिछले साल के तरह इस साल भी राजधानी के मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉलों में देशभक्ति फिल्में फ्री में दिखाए जाने का प्रस्ताव है. मल्टीप्लेक्स में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर लोग फिल्मों को निशुल्क देख सकेंगे.

काउंटर से मिलेगा टिकट
इन दोनों ही फिल्मों का 12 सिनेमा हॉल काउंटर से टिकट लिया जा सकेगा.टिकट के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा, उसे ही ऑडी के अंदर दिखाकर आपको प्रवेश मिल जाएगा. आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं करा सकते क्योंकि यह पूरी सुविधा पहले आओ पहले पाओ के नियम पर लागू है.

इन सिनेमा हॉल में इतने बजे से देख सकेंगे फिल्म
>>आइनॉक्स गार्डन गलेरिया, तेलीबाग- फिल्म रॉकेटरी दोपहर 1:10 ऑडी 1 में.
>>आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो, गोमतीनगर एक्सटेंशन रॉकेटरी1:55 पर ऑडी नंबर 8 में
>>आइनॉक्स क्राउनफैजाबाद रोड, चिनहट-रॉकेटरी 1:55 पर ऑडी नंबर 2 में
>>आइनॉक्स उमराव, निशातगंज-दोपहर 1:00 बजे ऑडी नंबर 2 में
>>आइनॉक्स रिवरसाइट, गोमती नगर-रॉकेटरी 1:10 पर ऑडी नंबर 4 में
>>PVR सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर-रॉकेटरी दोपहर 3:00 बजे ऑडी नंबर 3 में
>>PVR, सहारागंज-रॉकेटरी सुबह 11:00 बजे ऑडी नंबर 2 में
>>PVR फिनिक्स, आलमबाग-रॉकेटरी 12:40 पर ऑडी नंबर 5 में
>>सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर-रॉकेटरी 12:45 पर ऑडी नंबर 3 में
>> सिनेपोलिस, वन अवध गोमतीनगर- रॉकेटरी 12:30 बजे ऑडी नंबर 6 में
>>वेद मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर -रॉकेटरी दोपहर 1:00 बजे ऑडी नंबर 3 में
>>कृष्णा कॉर्निवाल, आलमबाग-मैच ऑफ लाइफ दोपहर 12:00 बजे ऑडी नंबर 2 में

यहां करें संपर्क
>>आइनॉक्स रिवर‌ साइट गोमती नगर 9628889955
>>आइनॉक्स उमराव निशातगंज 9648316960
>>आइनॉक्स क्राउन फैजाबाद रोड चिनहट 90269510 10
>>आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो गोमती नगर विस्तार 7023030009
>>आइनॉक्स गार्डन गलेरिया तेलीबाग 9885044424
>>पीवीआर फिनिक्स आलमबाग 8800955959
>>पीवीआर सहारागंज 98380 44 11 2
>>सिनेपोलिस फन रिपब्लिक गोमती नगर 9918 11 0 888
>>पीवीआर सिंगापुर मॉल गोमती नगर 9198 9 344 44
>>वेब मल्टीप्लेक्स गोमती नगर 979 544 000 6
>>कृष्णा कार्निवाल आलमबाग 9650 393 843

Tags: Azadi Ka Amrit Mahotsav, Independence day, Lucknow city, Lucknow news



Source link