Income Tax Raid: आगरा में मीट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, मचा हड़कंप


हाइलाइट्स

टीम ने HMA ग्रुप के सभी कार्यालय के साथ ही घरों पर भी छापा मारा है और जांच पड़ताल कर रही है.
ग्रुप के चेयरमैन हाजी जुल्फिकार अहमद भुट्टो पूर्व विधायक है. बसपा शासन में भुट्टो विधायक थे.

आगरा. ताजनगरी आगरा में शनिवार को इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी देखने को मिली है. मीट के बड़े कारोबारी HMA ग्रुप पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. टीम ने HMA ग्रुप के सभी कार्यालय के साथ ही घरों पर भी छापा मारा है और जांच पड़ताल कर रही है. बता दें, HMA ग्रुप मीट का बड़ा कारोबार करता है. ग्रुप के चेयरमैन हाजी जुल्फिकार अहमद भुट्टो पूर्व विधायक है. बसपा शासन में भुट्टो विधायक थे. टीम को टैक्स में हेर फेर को लेकर सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने HMA ग्रुप के सभी ठिकानों पर छापेमारी की है.

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के साथ ही अन्य जिलों के भी HMA ग्रुप के कार्यालय पर आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद हैं और पड़ताल कर रहे हैं. हालांकि इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. HMA ग्रुप के कार्यालय, घर, या फिर फैक्ट्री पर किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है, और जितने भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस है, टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

विदेश में भी होती है मीट की सप्लाई

बता दें, HMA ग्रुप मीट का बड़ा कारोबार करता है. देश के साथ ही विदेश के भी HMA ग्रुप के द्वारा मीट की सप्लाई की जाती है. HMA ग्रुप के देश के कई शहरों में कार्यालय है. ज्यादातर जगह आयकर विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है.

बसपा शासन में थे विधायक

HMA ग्रुप के मालिक हाजी जुल्फिकार अहमद भुट्टो साल 2007 के बहुजन समाज पार्टी के शासन में आगरा छावनी की विधानसभा सीट से विधायक बने थे. बसपा सरकार खास दबदबा भुट्टो का था, जिसके बाद भुट्टो दोबारा बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर आगरा दक्षिण सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन फिर हार गए थे.

CRPF ने डाला डेरा

पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के ठिकानों पर सुबह करीब 9 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे. सभी ठिकानों पर जवानों ने पहरा डाला हुआ है. इनकम टैक्स के अधिकारी घर के अंदर कार्यवाई को अंजाम दे रहे हैं, तो सीआरपीएफ के जवान घर के बाहर खड़े हैं.

Tags: Agra news, Income tax raid, Uttar pradesh news



Source link