इलाहाबाद हाईकोर्ट :धर्मांतरण के आरोपी लाल बंधुओं व अन्य को अग्रिम जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित – Verdict Reserved In Case Of Anticipatory Bail To Lal Brothers And Others Accused Of Conversion


Prayagraj News : आरबी लाल, कुलपति शुआटस।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सैम हिग्गिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय नैनी, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर आरबी लाल, भाई विनोद बी लाल व मैथ्यू सैमुअल सहित अन्य लोगों की अग्रिम जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अंतिम फैसला आने तक सभी की गिरफ्तारी पर लगी रोक बकरार रखी है। यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने बिनोद बी लाल, प्रो. राजेंद्र बिहारी लाल, मैथ्यु सैमुअल सहित अन्य की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है।

लाल बंधुओं पर के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में फतेहपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अर्जी पर पहले सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचियों को निर्देश दिया था कि वह एक व 15 फरवरी को विवेचक के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराएं तथा विवेचना में सहयोग करें।

कोर्ट ने यह भी निर्देशित किया था कि याची 13 फरवरी को विवेचक के समक्ष अंडरटेकिंग दें और अपना पासपोर्ट समर्पित करें। तब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। सुनवाई के दौरान कहा गया कि जबरन धर्मांतरण के आरोप बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित हैं। याची प्राथमिकी में नामजद नहीं है, उसका नाम बाद में दो गवाहों के बयान के आधार पर शामिल किया गया है। यह भी कहा गया कि विवेचना अधिकारी पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। वास्तविकता यह है कि जिस चर्च के द्वारा धर्मांतरण कराने का आरोप है, याची उस चर्च का सदस्य तक नहीं है। याची सैम हिग्गिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति है ।

 



Source link