IIT कानपुर की इस तकनीक से साइबर क्राइम रोकेगी यूपी पुलिस, जानिए कैसे


रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. देशभर में लगातार बढ़ते साइबर अपराध के मामलों से लोग परेशान हैं. आए दिन हमारे आसपास के कई लोग साइबर क्राइम के शिकार बन रहे हैं. हालांकि अब यूपी पुलिस ने साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की मदद से एक ऐसा टूल तैयार किया है, जिससे न सिर्फ साइबर अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि ऐसे अपराधियों को भी पकड़ा जा सकेगा.

दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस (UTTAR PRADESH POLICE) और आईआईटी कानपुर (IIT KANPUR) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) साइन हुआ था. इसके तहत यूपी पुलिस ने आईआईटी के वैज्ञानिकों से एक ऐसा टूल तैयार करने के लिए कहा था, जिसके जरिये साइबर क्राइम पर नकेल कसी जा सके. इसके बाद आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा टूल सिस्टम तैयार किया है, जिससे साइबर क्राइम रोकने और अपराधियों को दबोचने में काफी मदद मिलेगी.

2 साल में तैयार हुआ यह टूल
आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर मणीन्द्र अग्रवाल की देखरेख में वैज्ञानिकों की टीम ने 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस टूल को विकसित किया है. इस टूल सिस्टम की मदद से लोगों को यह पता चल जाएगा कि उनके पास बैंक के नाम से आने वाले मैसेज, फोन कॉल, ईमेल और फ्री ऑफर कहां से आ रहे हैं और किस माध्यम से उनका इस्तेमाल हो रहा है. इससे साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी.

डिजिटल ट्रांजैक्शन में होने वाले क्राइम को भी रोकेगा
यह टूल आजकल इस्तेमाल होने वाली डिजिटल लेनदेन पर भी नजर रखेगा. इतना ही नहीं डिजिटल ट्रांजैक्शन के नाम पर होने वाले साइबर क्राइम को रोकने में भी यह टूल कारगर साबित होगा. आईआईटी के विशेषज्ञों ने इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर साइबर सुरक्षा को लेकर सारे सफल प्रयोग किए हैं. इस टूल सिस्टम में उन सारे बैरियर को खत्म किया गया है, जो साइबर क्राइम में पुलिस के सामने चुनौती बनते थे.

Tags: Cyber Crime, Iit kanpur, UP police



Source link