हत्या या आत्महत्या:आजमगढ़ में गोली लगने से युवक की मौत, परिजन और पुलिस के दावे अलग-अलग – Murder Or Suicide Youth Dies Due To Bullet Shot In Azamgarh Claims Of Family And Police Differ


शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आजमगढ़ जिले के रेतवा चंद्रभानपुर गांव में एक युवक की संदिग्धावस्था में गोली लगने से मौत हो गई। उसके कनपटी पर गोली लगी थी और मौके पर ही तमंचा व कारतूस भी पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताई। वहीं पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। 

गाजीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत भूवरपुर गांव निवासी सूरज यादव (26) बीते कई वर्षों से लालगंज कस्बा में चाय की दुकान चलाता था। वह अपने परिवार के साथ स्टेट बैंक की शाखा के पास किराये पर कमरा लेकर रहता है। वर्ष 2012 में रेतवा चंद्रभानपुर गांव में 12 बिस्वा व वर्ष 2014 में छह बिस्वा जमीन का बैनामा कराया गया था। उक्त भूमि को लेकर विवाद भी चल रहा है।

इसी भूमि पर कच्चा मकान बनाकर सूरज प्राय: रहा करता था। गाजीपुर स्थित घर पर शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार गया हुआ थ। गुरुवार रात ही सूरज लौटा था। शुक्रवार रात करीब 8 बजे उसके परिजन भी लालगंज पहुंचे। सूरज को फोन करने पर उसका फोन नहीं उठा। परिजन उसकी तलाश में रेतवा चंद्रभानपुर गांव में खरीदी गई जमीन पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें: आजमगढ़ बस हादसा; हर तरफ मची थी चीख-पुकार, खून से लथपथ थे मासूम, दर्दनाक हैं तस्वीरें



Source link