हरियाणा में पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगेंगे कैमरे, जानिए पूरी योजना

अब लापरवाह वाहन चालको और रसूखदारों को पुलिसकर्मियों से उलझना बहुत भारी पड़ सकता है, जो हर रोज शहर के अलग-अलग नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से अपनी पहुंच के चलते उलझते लड़ते झगड़ते रहते हैं।
केवल इतना ही नहीं कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लापरवाह गाड़ी चालक और विशेष रूप से कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने वाले चालक स्वयं को सही और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को गलत बताते हैं और उन पर झूठे आरोप भी लगाते हैं।
लेकिन अब भविष्य में ऐसा कभी नहीं हो पाएगा, क्योंकि अब शहर की सड़कों पर नियमों की पालना करवाने और लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों की बॉडी पर कैमरे लगे होंगे। जिन में क्षेत्र के सभी गतिविधियां रिकॉर्ड हो रही होंगी और घटनास्थल पर हुई प्रत्येक गतिविधि पूरी सच्चाई के साथ सामने आ जाएगी।