हरदोई में पुलिस एनकाउंटर: 2 बदमाशों को लगी गोली, सराफा व्यापारी से हुई लूट के आरोपी गिरफ्तार


हाइलाइट्स

हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोली लगने से दो बदमाश हुए घायल
सर्राफा कारोबारी से लूट की वारदात को दिया था अंजाम

हरदोई: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्यवाई का कार्य लगातार जारी. पुलिस प्रदेश भर में बदमाशों की कमर तोड़ने में लगी हुई है. आज हरदोई में बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है. 15 जुलाई को गौसगंज में सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 बदमाशों को पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल गश्त के दौरान पुलिस को कार सवार संदिग्धों के जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश  घायल हो गए, मौके पर मौजूद कार सवार सभी चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से दो तमंचा कारतूस, एक कार और सर्राफा कारोबारी से लूटी गई ज्वैलरी भी बरामद की है.

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक यह इंटर जोनल गैंग है जो आसपास के जनपदों में लूट की वारदातों को अंजाम देता था. बताया गया कि गिरोह में 6 अन्य सदस्य भी हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार और चोरी के सामान बरामद किए

ऐसे हुई मुठभेड़
हरदोई जिले में थाना कासिमपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान कार सवार बदमाशों पवन कुमार गौतम निवासी आजमगढ़, सत्येंद्र कुमार निवासी हरपालपुर, विवेक उर्फ राहुल निवासी बाराबंकी व बंटी उर्फ राजू निवासी गंज मुरादाबाद (जनपद-उन्नाव) को गिरफ्तार कर लिया है. पवन और सत्येंद्र पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात गश्त के दौरान कासिमपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार कुछ संदिग्ध बांगरमऊ की तरफ से आ रहे हैं. जिसके बाद संडीला बांगरमऊ मार्ग पर गौरी सैयद तालिब मोड़ के निकट पहुंच कर पुलिस और सर्विलांस टीम ने इनकी घेराबंदी की.

पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पवन और सत्येंद्र गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पूछताछ में कई बड़े खुलासे
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि बदमाशों का यह इंटर जोनल गैंग है जो हरदोई, उन्नाव, कानपुर, लखनऊ और सीतापुर में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इनके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. 15 जुलाई को थाना कासिमपुर के तेरवा गांव निवासी अनूप कस्बा गौसगंज से अपनी ज्वेलरी शॉप बंद कर शाम को स्कूटी से पत्नी के साथ घर जा रहे थे. रास्ते में कार सवार बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया था और फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उनकी पत्नी को घायल भी कर दिया था. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी.

आज (19 जुलाई) पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक कार, दो तमंचा कारतूस और सर्राफा कारोबारी से लूटे गए सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की गई. पूछताछ में बदमाशों के गिरोह में अन्य सदस्यों की जानकारी भी दी है. बताया गया कि गिरोह के अन्य 6 सदस्य अभी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस फिलहाल बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई में जुटी है.

Tags: Hardoi, Hardoi crime news, Hardoi News, Uttarpradesh news



Source link