हरदोई में पत्नी के सुसाइड करने पर पति ने भी दी जान, जानिए क्यों मासूमों को अनाथ कर गए दंपति


हाइलाइट्स

रेलवे ट्रैक पर मिला पति मोहित का शव
बच्चों के चक्कर में हुआ था विवाद
कमरे में झांककर देखा तो फंदे पर मिली अंजलि

हरदोई. हरदोई की देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक महिला का शव घर के अंदर और उसके पति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पति- पत्नी में पूर्व पत्नी के बच्चों को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों के शव पाए गए हैं और पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. उधर, दो लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कोर्रिया की है. जहां मोहित रोडवेज में संविदा पर बस चालक थे.पुलिस के मुताबिक दो साल पहले मोहित की पहली पत्नी का निधन हो गया था. पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है. इसके बाद मोहित ने लोनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माहरेपुर की अंजलि के साथ दूसरी शादी की. शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद अंजलि दोनों बच्चों को अपने साथ रखना नहीं चाहती थी. इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में विवाद हुआ करता था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में भी दोनों के बीच खूब विवाद हुआ था और वह वहां से चला गया था. आज सुबह जब बहुत देर तक ये लोग नहीं दिखाई दिए तो कमरे का दरवाजा खटखटाया गया. घर के कमरे में अंदर देखा गया ताे अंजलि का शव फंदे पर लटका मिला और मोहित घर से गायब था.

Hariyali Teej 2022: संभल के इस मोहल्ले में हरियाली तीज पर छा जाता है मातम, जानें वजह

परिवारवालों ने उसकी तलाश की तो मोहित का शव ककवाही बाजार के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजनों ने घटना की जानकारी अंजलि के मायके पक्ष को दी, जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि युवक के ट्रेन से कटने व महिला के फंदा लगाने की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया पति-पत्नी में सौतेले बच्चों को लेकर वाद विवाद निकलकर सामने आ रहा है. जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली है, शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Hardoi News, Hardoi police, Marriage news, Suicide Case, UP news



Source link