How to check RRB Group D Result 2022: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्‍ट कैसे करें चेक ? कैसे देखें कट ऑफ ? जानिए यहां


How to check RRB Group D Result 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती को लेकर बड़ी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड, RRB ने ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसके बाद आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर रिज़ल्ट का PDF उपलब्ध करा दिया गया है. उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.

बता दें कि फ़िलहाल उन उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची साझा की गई है, जिनका चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, पीईटी के लिए किया गया है. कुल पदों की संख्या से तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा.

RRB Regional websites List: इन वेबसाइटों में देखें रिज़ल्ट
उम्मीदवार इन क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट देख सकते हैं-

आपके शहर से (पटना)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

  • http://rrbajmer.gov.in/
  • http://www.rrbahmedabad.gov.in/
  • http://rrbald.gov.in/
  • http://www.rrbbnc.gov.in/
  • http://www.rrbbilaspur.gov.in/
  • https://rrbbhopal.gov.in/
  • http://www.rrbbbs.gov.in/
  • http://www.rrbcdg.gov.in/
  • http://www.rrbchennai.gov.in/
  • http://www.rrbgkp.gov.in/
  • http://www.rrbguwahati.gov.in/
  • http://www.rrbkolkata.gov.in/
  • http://www.rrbmumbai.gov.in/
  • http://www.rrbpatna.gov.in/
  • http://rrbranchi.gov.in/
  • http://rrbsecunderabad.nic.in/
  • https://rrbthiruvananthapuram.gov.in/

कैसे चेक करें स्कोर कार्ड
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का पर्सेंटाइल स्कोर, नॉर्मलाइज्ड अंक एवं पीईटी का स्टेटस चेक करने के लिए आरआरबी की क्षेत्रीय ऑफिश्यल वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई गई लिंक पर जाना होगा. इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा. फिर उम्मीदवारों के मार्क्स एवं शॉर्टलिस्ट स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा. ध्यान दें कि स्कोर कार्ड की लिंक 27 दिसंबर या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं लिंक 1 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढें-
RRB Group D result 2022: 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 1,03,769 पदों पर भर्तियां, रिजल्ट जारी
JEE Main 2023 Exam: क्या टल सकता है जेईई मेन का जनवरी सेशन ? यहां देखें बड़ा अपडेट

Tags: Government jobs, RRB jobs, RRB Recruitment



Source link