Holi Special Roadways bus will run day and night in 15 cities from Noida depot dlnh


प्लान होली (Holi) के बाद भी 3 अप्रैल तक लागू रहेगा. प्लान (Plan) के हिसाब से बसें ठीक-ठाक चलती रहें, ड्राइवर (Driver) और कंडक्टरों की कोई दिक्कत न आए इसके लिए सभी छट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं.

प्लान होली (Holi) के बाद भी 3 अप्रैल तक लागू रहेगा. प्लान (Plan) के हिसाब से बसें ठीक-ठाक चलती रहें, ड्राइवर (Driver) और कंडक्टरों की कोई दिक्कत न आए इसके लिए सभी छट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं.

प्लान होली (Holi) के बाद भी 3 अप्रैल तक लागू रहेगा. प्लान (Plan) के हिसाब से बसें ठीक-ठाक चलती रहें, ड्राइवर (Driver) और कंडक्टरों की कोई दिक्कत न आए इसके लिए सभी छट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं.

नोएडा. होली (Holi) पर घर जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रोडवेज के नोएडा डिपो (Noida Depot) ने भी खासी तैयारी की है. त्योहार के मौके यात्रियों (Passenger) को घर ले जाने और बाद में वापस लौटने तक नोएडा डिपो की बसें रात-दिन रूट पर ही रहेंगी. इसके लिए डिपो की और से खास तैयारी की गई है. ऐसे रूट चुने गए हैं जहां जाने के लिए यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. बसों (Bus) के संचालन में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए ड्राइवर (Driver) और कंडक्टर के लिए भी स्कीम रखी गई हैं.

नोएडा डिपो ने इन शहरों के लिए बनाया है खास प्लान

नोएडा डिपो के एआरएम हाकिम सिंह की मानें तो होली के लिए 15 ऐसे रूट चुके गए हैं जहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. इसमे पास के 10 रूट हैं जिसमे एटा, कासगंज, आगरा, मेरठ, मथुरा, बदायूं, नजीबाबाद, सहारनपुर और बरेली शामिल है. वहीं 5 लम्बे रूट लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, फैजाबाद, बांदा, शाहजहांपुर को प्लान में शामिल किया गया है.

यह वो रूट हैं जहां रात-दिन बसें चलेंगी. इसके साथ ही यह भी ख्याल रखा जाएगा कि जो रूट हमारे प्लान में शामिल नहीं है, लेकिन वहां जाने के लिए यात्रियों की भीड़ खड़ी है तो उसके लिए तत्काल बस तैयार कराकर यात्रियों को रवाना किया जाएगा.CAIT हालात पर चिंतित! एक फैसले से कारोबारियों को लगा 25 हजार करोड़ रुपये का झटका, जानिए कैसे

3 अप्रैल तक ड्राइवर-कंडक्टर की छुट्टियां रहेंगी कैंसिल

एआरएम का कहना है कि होली के पहले से शुरु होने वाला यह प्लान होली के बाद भी 3 अप्रैल तक लागू रहेगा. प्लान के हिसाब से बसें ठीक-ठाक चलती रहें, ड्राइवर और कंडक्टरों की कोई दिक्कत न आए इसके लिए सभी छट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. 10 दिन लगातार डयूटी पर रहने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को रोडवेज की ओर से आर्थिक रूप से सम्मानित भी किया जाएगा.

एआरएम का कहना है कि 10 दिन तक रोजाना 250 किलोमीटर बस चलाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को 3150 रुपये आर्थिक सम्मान के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं छुट्टी किए बिना लगातार दस दिन काम करने पर चार हजार रुपये दिए जाएंगे. वर्कशॉप के कर्मचारियों को 9 दिन तक बिना छुट्टी काम करने पर एक हजार रुपये और दस दिन तक 1200 रुपये दिए जाएंगे. बसों के फेरे बढ़ने की वजह से एक बस पर दो-दो ड्राइवरों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी.







Source link