हेमंत ब्रजवासी सिंगर
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
हाथरस के बागला कॉलेज में 24 से 28 मार्च तक होने वाले हाथरस महोत्सव को लेकर डीएम अर्चना वर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं 26 मार्च को हाथरस महोत्सव में हेमंत ब्रजवासी अपनी प्रस्तुति देंगे।
हेमंत ब्रजवासी, जो कि हेमू नाम से जाने जाते हैं, ने 11 साल की उम्र में वर्ष 2009 में सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस जीता था। 20 साल की उम्र में हेमंत ने राइजिंग स्टार 2 भी जीता था। इन्होंने शूरमा एंड मनिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में प्लेबैक सिंगर के रूप में काम किया था।
जिलाधिकारी ने महोत्सव स्थल पर दुकानें लगाने के लिए दुकानदारों की जगह सुनिश्चित करने और ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। महोत्सव स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को तत्काल साफ सफाई कराते हुए फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला पर्यटन सूचना अधिकारी को हाथरस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण करने निर्देश दिए। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव को लेकर कलाकारों को फाइनल कर लिया गया है। सभी कलाकारों की तिथिवार प्रस्तुति का खाका खींच लिया गया है।