हाथरस में दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्‍यक्ति की हत्‍या

खेत पर काम कर रहे व्यक्ति को दबंगो ने मारी गोली,व्यक्ति को खेत पर गोली मारकर दबंग हुए मौके से फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को लेकर पहुंची जिला अस्पताल,डॉक्टरों ने पुलिस द्वारा अस्पताल लाये गये व्यक्ति को किया मृत घोषित,पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन दबंगो ने व्यक्ति को मारी गोली, हुई मौत,कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर की की घटना।
हाथरस, 1 मार्च 2021, (आरएनआई)। खेत पर काम कर रहे व्यक्ति को दबंगो ने मारी गोली,व्यक्ति को खेत पर गोली मारकर दबंग हुए मौके से फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को लेकर पहुंची जिला अस्पताल,डॉक्टरों ने पुलिस द्वारा अस्पताल लाये गये व्यक्ति को किया मृत घोषित,पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन दबंगो ने व्यक्ति को मारी गोली, हुई मौत,कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर की की घटना।

आपको बता दें कि थाना सासनी क्षेत्र के ग्राम नौजरपुर में अमरीश पुत्र जगदीश शर्मा निवासी नौजरपुर थाना सासनी जनपद हाथरस अपने खेत पर कार्य कर रहा था