Hathras News:ट्रेनों में 14 मार्च तक लंबी वेटिंग, रोडवेज बसों की कमी से घर पहुंचना होगा मुश्किल – Long Waiting In Trains Till March 14 Lack Of Roadways Buses Make Difficult To Reach Home


हाथरस सिटी स्टेशन पर यात्रियों की लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

होली नजदीक आते ही ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। वहीं रोडवेज बसों की कमी होने से यात्रियों को घर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने में गंतव्य तक की राह तय करना काफी कठिन होने वाला है।

होली को लेकर 14 मार्च तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग इतनी अधिक हो गई है कि नो रूम लिखा आ रहा है। ऐसे में यात्री गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य संसाधनों का प्रयोग करने लगे हैं। इसके अलावा हाथरस डिपो में रोडवेस बसों की कमी है। हाथरस डिपो में वर्तमान में 71 बसें हैं। ये बसें लोकल व लंबे रूट पर चलती है। नई बसें कब तक आएंगी परिवहन निगम द्वारा इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। होली से एक सप्ताह पूर्व ही रोडवेज बसों में काफी भीड़ होने लगी है। कई बसों में क्षमता से अधिक यात्री सफर करने को मजबूर हैं। 

इन ट्रेनों में वेटिंग

जम्मू रूट पर मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, कोटा कटरा एक्सप्रेस, मथुरा मुम्बई रूट पर स्वराज एक्सप्रेस, पंजाब मेल एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्स्प्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, गोल्डन टैपल एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, लक्सर एक्सप्रेस, डीलेक्स, अमृसर दादर, पश्चिम एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में 100 से 150 तक वेटिंग है। इसके अलावा पश्चिम, डीलेक्स, अगस्त क्रांति आदि ट्रेनों में गोल्डन टेंपल आदि में नोम रूम आ रहा है। 

3 मार्च से दौड़ेंगी अतिरिक्त बसें

परिवहन निगम द्वारा होली प्रोत्साहन योजना का तीन मार्च से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस दौरान बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। खास बात यह है कि बसों में भी खासी भीड़ चल रही है। डिपो की बसें भी सही हालत में नहीं है। इस कारण यात्रियों को सफर में मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी। 

ट्रेनों में लंबी वेटिंग है तो बसों में खासी भीड़ चल रही है। इस कारण दूरी तय करने में खासी परेशानी हो रही है। त्योहार को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए जाने चाहिए। – पुनीत, यात्री

हाथरस डिपो में बसें पर्याप्त बसें नहीं है। जो बसें है वह भी जर्जर हालत में है। ट्रेनों में नो रूम आ रहा इस कारण सफर करने में खासी परेशानी हो रही है। ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएं। – सुनील, यात्री



Source link