Hathras News:शिकायत निस्तारण में खानापूर्ति, नौ को चेतावनी और आठ अफसरों को अंतिम चेतावनी – Formality In Complaint Disposal Warning To Officers


हाथरस डीएम अर्चना वर्मा समीक्षा बैठक लेते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर जिलाधिकारी ने नौ अफसरों को चेतवानी और आठ अफसरों को अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की गई है। इन शिकायतों के निस्तारण के लिए समयावधि भी निर्धारित की गई है। समयावधि में शिकायत के निस्तारण न होने की दशा में शिकायत को डिफाल्टर श्रेणी में कर दिया जाता है। जिले में 17 विभागीय अधिकारियों के तमाम संदर्भ सी-श्रेणी में गए हैं। इस कारण जिले की रैकिंग भी खराब हुई है।

डीएम अर्चना वर्मा ने रैंकिंग में आई गिरावट को लेकर शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया कि शिकायतों के निस्तारण में मनमाने ढंग से विभागीय अधिकारियों द्वारा आख्या लगाई गई है। इस मामले में डीएम अर्चना वर्मा ने 17 विभागीय अधिकारियों को चेतावनी व अंतिम चेतावनी जारी की है।

इन अफसरों को दी गई चेतावनी

जिला विद्यालय निरीक्षक, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, बीडीओ हाथरस, बीडीओ सादाबाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एसडीएम सिकंदराराऊ, ईओ पुरदिलनगर, ईओ सहपऊ, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड

इन अफसरों को दी अंतिम चेतावनी

डीपीआरओ, एसडीएम हाथरस, एसडीएम सासनी, उप निदेशक कृषि, पीओ डूडा, बीएसए, सीएमओ , डीएसओ



Source link