Hathras News:सब्सिडी चाहिए तो लगवा लें नलकूप पर मीटर, 31 मार्च तक का है समय – If Want Subsidy Get Meter Installed On Tube Well


बिजली का मीटर
– फोटो : amar ujala

विस्तार

नलकूप उपभोक्ताओं को अगर सब्सिडी चाहिए तो 31 मार्च तक हर हाल में मीटर लगवाने होंगे। नलकूप पर मीटर नहीं लगवाने वाले उपभोक्ता बिजली बिल माफी से वंचित रह जाएंगे।

हाथरस जिले में 19 हजार नलकूप उपभोक्ता हैं। जिले के काफी गांवों में नलकूप व घरेलू लाइनें अलग बनाई गई है। जिन गांवों में लाइनें अलग-अलग नहीं है। उनके गांवों में रिवेंप के तहत नई लाइन बिछाई जाएगी। पुरानी लाइन पर नलकूपों को जोड़ा जाएगा। साथ ही निगम द्वारा खपत का आंकड़ा जुटाने के लिए नलकूपो पर मीटर लगाए जा रहे हैं।

हाथरस जिले के नलकूप उपभोक्ता मीटर लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण जनवरी से अब तक आठ हजार उपभोक्ताओं ने हीं मीटर लगवाए हैं। 31 मार्च तक मीटर लगाने का काम होगा। जिन 11 हजार उपभोक्ताओं ने मीटर नहीं लगवाए हैं वे 19 दिन के अंदर लगवा लें। 

एक्सईएन प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि 31 मार्च तक जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर लग जाएंगे, उन्हें ही सब्सिडी का फायदा होगा। जो मीटर नहीं लगवाएंगे वह सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे।



Source link