Hathras News:रोडवेज बस में चालक-परिचालक से अभद्रता पड़ेगी महंगा, टिकट मशीन करेगी वीडियो रिकोर्ड – Electronics Ticket Machine Of Roadways Bus Record Video


यूपी रोडवेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोडवेज बस में यात्रियों का चालक या परिचालक से बात-बात पर अभद्रता करने की शिकायतों पर अब लगाम लगेगी। रोडवेज बस में यात्रियों को चालक-परिचालक से अभद्रता करना महंगा पड़ेगा। टिकट काटने वाली मशीन से सामने वाले की वीडियो भी रिकोर्ड की जा सकेगी।

डिपो में बीते दिनों आईं नई इलेक्ट्रॉनिक्स टिकट मशीन (ईटीएम) में पीछे की तरफ कैमरा लगा हुआ है। इस कैमरे से चालक-परिचालक वीडियो भी बना सकेंगे और पूरी घटना से अफसरों को भी अवगत करा सकेंगे। रोडवेज बदलते समय के साथ खुद को हाईटेक करने की कोशिश में जुटा हुआ है। बीते दिनों हाथरस डिपो में 87 ईटीएम मशीनें आईं थीं। इन मशीनों में डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा यूपीआई से भुगतान लेने की सुविधा है। 

साथ ही इस मशीन में एक कैमरा लगा हुआ है। इस कैमरे की मदद से चालक-परिचालक आए दिन बसों में होने वाली अभद्रता का खुद वीडियो भी बना सकेंगे। वीडियो को अपने अधिकारियों को दिखा सकेंगे, जिससे यह पता चलेगा कि गलती यात्री की है या फिर चालक-परिचालक की।



Source link