पीएम माेदी से मुलाकात करते हाथरस सांसद राजवीर दिलेर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सांसद राजवीर दिलेर ने उनसे क्षेत्र में औद्योगिक, किसान, मजदूर, गरीब ,व्यापारी आदि के उत्थान को लेकर चर्चा की।
सांसद राजवीर दिलरे ने पीएम मोदी से हाथरस जंक्शन स्टेशन पर मुरी, कालका, कटियार आदि ट्रेनों के ठहराव की मांग की। विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को लेकर अपना विजन रखा। सांसद ने पीएम मोदी को बताया कि हाथरस लोकसभा सीट पर 1996 से लेकर आज तक भाजपा ने परचम लहराया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद राजवीर दिलेर को क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। यह जानकारी जानकारी सांसद के प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू ने दी।