Hathras News:लाइनों में फॉल्ट का सिलसिला जारी, शहर से देहात तक बिजली दिखा रही नखरे, लोग झेल रहे मुश्किलें – Continuation Of Fault In Lines Continues Tantrums Showing Electricity From City To Countryside


ओढपुरा बिजली कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में बिजली कर्मियों की हड़ताल का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की लाइनों में फॉल्ट का बढ़ गए हैं। इस कारण शहर से देहात तक बिजली गुल हो रही है। इस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

जिले में 64 बिजलीघरों पर करीब चार सौ संविदा कर्मियों की तैनाती है। अब संविदा कर्मी भी हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई है। शहर से देहात तक बिजली की लाइनों में फॉल्ट हो रहे हैं। इस कारण लोगों को कई कई घंटे बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। शनिवार को भी हाथरस शहर, सासनी, सिकंदाराराऊ, चंदपा, मुरसान आदि सबस्टेशनों से निकलने वाले फीडरों की लाइनों में फॉल्ट के चलते कई घंटे बिजली गुल रही। इस कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे।

संविदा कर्मियों को सुपरवाइजर ने हड़काया

बिजली कर्मचारियों का जब धरना चल रहा था। इसी दौरान संविदा कर्मियोंं को सुपरवाइजर द्वारा हटाने की बात कही गई थी। आनन-फानन में सुपरवाइजर को विद्युतकर्मियों ने ग्रुप से बाहर किया। साथ ही संविदा कर्मियों से यह कहा गया कि किसी भी सुपरवाइजर के दबाव में आने की जरूरत नहीं है।

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते फॉल्ट दूर नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण बिना बिजली के काफी देर तक रहना पड़ रहा है। हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक इंतमजाम किए जाए। – गोपी पंडित, उपभोक्ता

एक तो वैसे बिजली की लाइनें जर्जर हालत में है। वहीं गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की लाइनें जवाब दे रही है। हड़ताल के चलते बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। – संजीव शर्मा, उपभोक्ता

कर्मियों की हड़ताल के चलते बिल जमा भी नहीं हो रहे हैं। इस कारण पेनल्टी के साथ बिल जमा करना पड़ेगा। हड़ताल के साथ आम उपभोक्ताओं का भी ध्यान रखा जाए। ताकि कामकाज चलता रहे। – सुनील पाली, उपभोक्ता



Source link