Hathras News:कोविड नियमों को भूले लोग, हेल्प डेस्क हुई गायब, आ चुके हैं तीन कोरोना संक्रमित – People Forgot बovid Rules Help Desk Disappeared


कोरोना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हाथरस जिले में कोरोना के तीन केस मिलने के बाद भी लोग कोविड नियमों को भूलते हुए नजर आ रहे हैं। रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बनी कोविड हेल्प डेस्क भी गायब है। सार्वजनिक स्थलों पर यात्रियों का ब्यौरा तक दर्ज नहीं हो रहा है। 

 

 उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान हाथरस जिले में बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए कोविड हेल्प डेस्क सार्वजनिक स्थलों पर बनाई गई। रोडवेज बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क पर यात्री का नाम, मोबाइल नंबर के अलावा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था थी। 

जिले में फिर से कोरोना की दस्तक के बाद भी सतर्कता नहीं बरती जा रही है। ऐसे में यदि अन्य जिले से कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति आता है, तो उसका पता चलना मुश्किल होगा।



Source link