Hathras News:कोल्ड स्टोरेज पर छापा, 240 पौवे अंग्रेजी शराब, जम्म-कश्मीर युवक समेत 30 पर मुकदमा – Raid On Cold Storage 240 Pounds Of English Liquor Case Against 30 Including Jammu And Kashmir Youth


अवैध शराब
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

आबकारी विभाग की टीम ने आगरा रोड स्थित शीतगृह में छापा मारकर एक युवक को पांच पेटियों में 240 पौवे अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया। इसी बीच टीम पर शीतगृह के कर्मचारियों ने हमला कर लिया और पकड़े गए युवक को छुड़ाकर ले गए। मामले में आबकारी निरीक्षक ने जम्मू-कश्मीर निवासी नामजद सहित 25- 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। 

आबकारी निरीक्षक अच्छेलाल मिश्र ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में जम्मू कश्मीर के बिल्लावर कठुआ निवासी बोधराज पुत्र हंसराज को गिरफ्तार किया गया था। पांच फरवरी को उसे लेकर आबकारी निरीक्षक अच्छेलाल, आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार, कुलदीप सिंह चौहान व टीम सहित आगरा-अलीगढ़ रोड पर बोहरे का बास बुर्ज स्थित आरएम शीतगृह पर छापा मारने पहुंचे। 

आरोपी बोधराज की निशानदेही पर शीतगृह के प्रथम तल पर बने कमरे से जम्मू कश्मीर के बिलावर कठुआ धनु रोड निवासी संजू पुत्र प्रकाश चंद को पकड़ लिया। उसके पास से प्लास्टिक के बारे में पांच पेटियों में 240 अंग्रेजी शराब के पौवे बरामद किए गए। 

पूछताछ में उसने बताया कि राजस्थान में बिक्री के लिए शराब ले जाई जा रही थी। वह शराब से संबंधित लाइसेंस और दस्तावेज पेश नहीं कर सका। आबकारी टीम ने शराब के कुछ पौवे नमूने के तौर पर निकाल लिए। इसी बीच शीतगृह के कर्मचारियों ने आबकारी टीम पर हमला कर दिया।

मारपीट करते हुए आरोपी संजू को आबकारी टीम से छुड़ाकर फरार हो गए। मामले में आरोपी संजू संजू पुत्र प्रकाश चंद निवासी धनु रोड बिलावर कठुआ जम्मू कश्मीर के अलावा 25- 30 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।



Source link