Hathras News:खूंटी पर दूध की बाल्टी टांग रहे युवक को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत – Young Man Hanging A Bucket Of Milk On A Peg Got Electrocuted Died Painfully


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Tue, 07 Feb 2023 12:01 AM IST

करंट से मौत
– फोटो : amar ujala

विस्तार

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव डडौली में खूंटी पर दूध की बाल्टी टांगते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

गांव डडौली निवासी 23 वर्षीय अवनीश पुत्र त्यागी सोमवार सुबह बाल्टी में दूध लेकर आया था। घर आकर वह बाल्टी को खूंटी पर टांगने लगा। इसी दौरान खूंटी में आए करंट से वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।



Source link