काका हाथरसी स्मारक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिस हाथरस जिले की पहचान काका हाथरसी से है, उन्हीं का स्मारक पिछले छह महीने से अंधेरे में डूबा हुआ है। अब बिजली विभाग स्मारक का विद्युत संयोजन स्थायी रूप से खत्म करने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शहर के मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मारक पर बिजली विभाग का 27 हजार रुपये से अधिक का बकाया है। इस कारण बिजली विभाग ने स्मारक परिसर का संयोजन काट दिया है। छह माह से परिसर में अंधेरा छाया हुआ है। अब बिजली विभाग द्वारा स्मारक के कनेक्शन को स्थायी रूप से खत्म किया जा रहा है।
एक्सईएन अभिषेक सिंह का कहना है कि काका हाथरसी स्मारक पर 27461 रुपये का बकाया है। इसलिए संयोजन विच्छेद कर दिया गया है। कनेक्शन को स्थायी रूप से खत्म करने की प्रक्रिया की जा रही है।