Hathras News:हर नगर निकाय में बनेगा पिंक बूथ, महिला मतदान कर्मी रहेंगी तैनात – Pink Booth Built In Every Municipal Body Women Polling Personnel Deployed


पिंक बूथ प्रतीकात्मक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस जिले में 11 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रत्येक नगर निकाय में पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन पिंक बूथ पर महिला मतदान कार्मिकों को तैनात किए जाने को लेकर विकास भवन सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र व पीडी राजेश कुरील ने मतदान कार्मिकों को आयोग के निर्देशों से अवगत कराया।

जिले में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों का खाका खींचा जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक नगर निकाय में एक-एक पिंक बूथ का तैयार किया गया है। इस पिंक बूथ पर सुरक्षा से लेकर मतदान कराए जाने तक की सारी कमान महिला कार्मिकों के हाथ में रहेगी। इसे लेकर विकास भवन सभागार में सीडीओ व पीडी ने महिला मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। 

प्रशिक्षण के दौरान आयोग के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मतदान शुरू होने से पूर्व मतपेटिका को सील करने, निर्धारित प्रपत्रों को भरने, मतदान के दौरान हर दो घंटे पर होने वाली गतिविधियों को दर्ज करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। पोलिंग बूथ पर होने वाली गतिविधियों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए।



Source link