मुरसान सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट की मशीनों की मरम्मत करता इंजीनियर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में तीन महिलाओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार को हड़कंप मचा रहा। विभाग ने तीनो संक्रमितों को होम क्वारंटीन कर दिया है। संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों के सेंपलिंग की है।
स्वास्थ्य विभाग फिर कोरोना को लेकर सजग हो गया है। कोविड अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही हैं। विभाग के अधिकारियों ने लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए विभाग के पास पर्याप्त वेंटीलेटर और आक्सीजन मौजूद है। कोरोना के संक्रमण के बीच जिले में तीन महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली निकलीं। इनमें एक शहर की खंंदारी गढ़ी की महिला है। दूसरी सहपऊ के गांव नगला चक्की और तीसरी हाथरस ब्लॉक के गांव नगला बेरिया की है। रेंडम जांच में यह कोरोना संंक्रमित पाई गई। इनकी रिपोर्ट आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है।
विभाग ने इन तीनो कोरोना संक्रमित महिलाओं को होम क्वारंटीन कर दिया। इनके संपर्क में आए लोगों की भी सेंपलिंग की गई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना को लेकर सतर्क हो गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और समय समय पर हाथ धोने की अपील की है। अधिकारियों का दावा है कि विभाग पूरी तरह से तैयार है। टीम पहले से ही बनी हुई है। कोरोना जांच लगातार हो रही हैं। विभाग के पास पर्याप्त वेंटीलेटर और आक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध हैं।
जिले में बंद है कोरोनारोधी टीकारण
वैक्सीन खत्म होने के चलते जिले में कोरोना रोधी टीकारण बंद है। सभी टीकारण केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिले में काफी संख्या में लोग बूस्टर डोज से अभी वंचित हैं।
कोरोना की जांच लगातार चल रहीं हैं। विभाग के पास पर्याप्त वेंटीलेटर और आक्सीजन उपलब्ध है। लोगों को कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखना चाहिए। मास्क, दो गज की दूरी और समय समय पर हाथ धोते रहना चाहिए। जिले में अभी कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं है। जब वैक्सीन आएगी तो टीकारण शुरू कर दिया जाएगा। – डॉ. मंजीत सिंह, सीएमओ हाथरस