पकड़ा गया राशन का चावल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव बर्द्धवारी के निकट श्मशान के पास वन विभाग के पेड़ों की आड़ में पिछले कई महीनों से राशन के चावल की कालाबाजारी का खेल चल रहा था। मंगलवार को डीएसओ ने मौके पर पहुंचकर पकड़ लिया और राशन के चावल को मुरसान के गांव नगला बाबू में राशन डीलर के यहां जमा करा दिया। माफिया अभी फरार चल रहा है।
मंगलवार की दोपहर को मुरसान के गांव बर्द्धवारी के निकट वन विभाग की जमीन पर गांव नगला अनी निवासी एक युवक पिछले कई महीनों से राशन जमा करके उसे बेचने का काम करता था। युवक ने करीब 58 क्विंटल चावल जमा कर लिया था। जिसकी सूचना किसी ने द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही जिला पूर्ति अधिकारी मौके पर आ गए। जिला पूर्ति अधिकारी को देखकर राशन माफिया मौके से अपने साथियों के साथ भाग गया। लेकिन राशन माफिया के साथियों की दो विक्की व एक बाइक खड़ी रह गई।
जिला पूर्ति अधिकारी ने पास के गांव के ही राशन डीलर को बुलाकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में राशन के चावल व तीनों वाहनों को लादकर नगला बाबू में राशन डीलर के यहां पर जमा करा दिया। नगला बाबू में राशन डीलर के यहां पहले से ही मुरसान पुलिस द्वारा पकड़ा गया करीब 400 क्विंटल राशन का चावल भी जमा है। डीएसओ ध्रुवराज यादव का कहना है कि पकड़े गए चावल का वजन कराया गया है। यह किसका चावल है, इसकी जांच की जा रही है।