Hathras News:बिना लाइसेंस नवीनीकरण चल रहे कोल्ड स्टोरों को नोटिस, यह है लिस्ट – Notice To Cold Stores Running Without License Renewal In Hathras


आलू भंडारण के लिए आलू लदे ट्रेक्टर
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

हाथरस जिले में संचालित कोल्ड स्टोरों में से सात ऐसे हैं, जिन्होंने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है। जिला उद्यान अधिकारी ने नोटिस जारी कर ऐसे कोल्ड स्टोर स्वामियों को लाइसेंस का नवीनीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

जिले में वर्तमान में 161 कोल्ड स्टोर हैं। इनमें आलू का भंडारण किया जाता है। इनमें से सात कोल्ड स्टोर संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्ष 2022 में बिना लाइसेंस नवीनीकरण के कोल्ड स्टोरों का संचालन किया है। अब जिला उद्यान अधिकारी ने ऐसे कोल्ड स्टोरों की सूची जारी कर किसानों से इनमें तब तक आलू का भंडारण न करने के लिए कहा है, जब तक वर्ष 2023 के लिए इनके लाइसेंस का नवीनीकरण न हो जाए।

सूची में शामिल सात शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वह दो दिन के अंदर कार्यालय में लाइसेंस नवीनीकरण से संबंधित सभी प्रपत्र उपलब्ध कराएं। यदि संबंधित शीतगृह स्वामी कार्यालय में प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो विनियमन 1976 की धारा 05 एवं 07 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शीतगृह स्वामी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। -अनीता यादव, जिला उद्यान अधिकारी

इन कोल्ड स्टोर के लाइसेंस नहीं हुए नवीनीकृत

  1. मैसर्स त्रिदेव शीतगृह, इगलास रोड रायक, मुरसान
  2. मैसर्स श्यामा आइस एंड कोल्ड स्टोर, सहपऊ 
  3. मैसर्स शांति देवी आइस एंड कोल्ड स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, सलेमपुर सासनी 
  4. मैसर्स ऊंचागांव आइस एंड कोल्ड स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, नसीरपुर, सादाबाद 
  5. मैसर्स श्रीराम आइस एंड कोल्ड स्टोर सलेमपुर, मानिकपुर, सादाबाद
  6. मैसर्स गिर्राज शीतगृह प्राइवेट लिमिटेड, बुढ़ाइच, सहपऊ 
  7. मैसर्स मास्टर जसवंत सिंह आइस एंड कोल्ड स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, सादाबाद रोड, मुरसान

विस्तार

हाथरस जिले में संचालित कोल्ड स्टोरों में से सात ऐसे हैं, जिन्होंने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है। जिला उद्यान अधिकारी ने नोटिस जारी कर ऐसे कोल्ड स्टोर स्वामियों को लाइसेंस का नवीनीकरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

जिले में वर्तमान में 161 कोल्ड स्टोर हैं। इनमें आलू का भंडारण किया जाता है। इनमें से सात कोल्ड स्टोर संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्ष 2022 में बिना लाइसेंस नवीनीकरण के कोल्ड स्टोरों का संचालन किया है। अब जिला उद्यान अधिकारी ने ऐसे कोल्ड स्टोरों की सूची जारी कर किसानों से इनमें तब तक आलू का भंडारण न करने के लिए कहा है, जब तक वर्ष 2023 के लिए इनके लाइसेंस का नवीनीकरण न हो जाए।

सूची में शामिल सात शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वह दो दिन के अंदर कार्यालय में लाइसेंस नवीनीकरण से संबंधित सभी प्रपत्र उपलब्ध कराएं। यदि संबंधित शीतगृह स्वामी कार्यालय में प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो विनियमन 1976 की धारा 05 एवं 07 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शीतगृह स्वामी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। -अनीता यादव, जिला उद्यान अधिकारी

इन कोल्ड स्टोर के लाइसेंस नहीं हुए नवीनीकृत

  1. मैसर्स त्रिदेव शीतगृह, इगलास रोड रायक, मुरसान
  2. मैसर्स श्यामा आइस एंड कोल्ड स्टोर, सहपऊ 
  3. मैसर्स शांति देवी आइस एंड कोल्ड स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, सलेमपुर सासनी 
  4. मैसर्स ऊंचागांव आइस एंड कोल्ड स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, नसीरपुर, सादाबाद 
  5. मैसर्स श्रीराम आइस एंड कोल्ड स्टोर सलेमपुर, मानिकपुर, सादाबाद
  6. मैसर्स गिर्राज शीतगृह प्राइवेट लिमिटेड, बुढ़ाइच, सहपऊ 
  7. मैसर्स मास्टर जसवंत सिंह आइस एंड कोल्ड स्टोर प्राइवेट लिमिटेड, सादाबाद रोड, मुरसान



Source link