Hathras News:बारिश के चलते शहर से देहात तक गहराया बिजली संकट, देर रात हुई आपूर्ति – Electricity Crisis Deepens From City To Countryside Due To Rain


बिजली संकट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शुक्रवार की देर रात हुई बारिश के चलते शहर से देहात तक बिजली संकट गहरा गया। शहर में रात करीब बारह बजे बिजली आपूर्ति हुई। वहीं देहात में पूरी रात बिजली गायबर ही। इस कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

उल्लेखनीय है कि शहर से देहात तक बिजली की लाइनें जर्जर हालत में है। जरा सी आंधी बारिश में बिजली सिस्टम जवाब दे जाता है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। शुक्रवार की देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते शहर के नवीपुर, गिजरौली, कांशीराम टाउनशिप, ओढ़पुरा आदि सबस्टेशनों से निकलने वाले फीडरों की लाइनों में फॉल्ट हो गए। इस कारण पूरे शहर में देर रात तक बिजली गायब रही।

वहीं देहात के चंदपा, मुरसान, सासनी, सिकंदाराराऊ, हसायन, नगला रति आदि सबस्टेशनों से निकलने वाले फीडरों की लाइनों में ब्रेक डाउन हो गए। इस कारण देहात के इलाकों में पूरी रात बिजली गुल रही। बिना बिजली के लोग चैन से सो नहीं सके। जब सुबह जागे तो बिजली गुल देख खलबली मच गई। सुबह ब्रेक डाउन सहीं होने के बाद बिजली आई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

आंधी बारिश में बिजली सिस्टम जबाब दे जाता है। अब आने वाले दिनों में आंधी बारिश और बढ़ेगी। इसलिए विभाग को पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। ताकि आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो। – मोहित खंडेलवाल, उपभोक्ता

बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। कभी दिन में कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। आंधी बारिश के चलते देर रात तक बिजली गायब रही है। बिना बिजली के खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। – पुनीत कुमार उपभोक्ता



Source link