Hathras News:अब अप्रैल में होगा सड़कों के नवीनीकरण का कार्य, मार्च में नहीं हो सके टेंडर – Now Work Of Renovation Of Roads Done In April


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 01 Apr 2023 12:35 AM IST

रोड प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस के कई सड़कों के नवीनीकरण कार्य के लिए मार्च माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। वहीं मार्च क्लोजिंग के निर्माण प्रक्रिया भी रुकी रही। अब नए वितीय वर्ष के तहत अप्रैल में टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

शासन स्तर से सड़कों को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में जिले में 270 किलोमीटर सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया गया। बेमौसम हुई बारिश से जिले की सड़कों की हालत नहीं सुधारी जा सकी। इसमें हाथरस जलेसर, सासनी नानऊ, सादाबाद में जैतई सिखरा, सासनी जसराना, कचौरा, बाजिदपुर आदि सड़कों के नवीनीकरण के लिए शासन से 20 मार्च निर्माण की स्वीकृति मिली थी।

अब मार्च माह की क्लोजिंग के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होगी। लोक निर्माण विभाग इन सड़कों के निर्माण के लिए अप्रैल में बजट आने के साथ टेंडर प्रक्रिया करेगा। उसके बाद सड़क निर्माण की शुरुआत की जाएगी। नए वित्तीय वर्ष में सड़कों की हालत सुधरने की उम्मीद है। लोनिवि एक्सईएन राजेश निगम का कहना है कि जिन सड़कों की मार्च में स्वीकृति मिली है। उसके लिए अप्रैल में टेंडर प्रक्रिया को पूरी करते हुए सड़कों का नवीनीकरण का काम कराया जाएगा।



Source link