Hathras News:30101 उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन, 501 परीक्षक रहे अनुपस्थित – 30101 Answer Books Were Evaluated 501 Examiners Remained Absent


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Sat, 25 Mar 2023 12:24 AM IST

यूपी बोर्ड मूल्यांकन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन मूल्यांकन केद्रों पर चल रहा है। शुक्रवार को कुल 30101 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 501 परीक्षक अनुपस्थित रहे।

शहर में पीबीएएस इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज और अक्रूर इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन चल रहा है। शुक्रवार को कुल 30101 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। सरस्वती इंटर कॉलेज में 12726 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस केंंद्र पर 232 परीक्षक अनुपस्थित रहे। अक्रूर इंटर कॉलेज में 9116 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस केंद्र पर 112 परीक्षक गैरहाजिर रहे।

पीबीएएस इंटर कॉलेज में 8259 उत्तर पुस्तिकाओें का मूल्यांकन किया गया। इस केंद्र 157 परीक्षक गैर हाजिर रहे। डीआईओएस ऋतु गोयल ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक वित्तविहीन शिक्षक हैं। वित्त पोषित सभी परीक्षक उपस्थित हैं। इसलिए गैरहाजिर परीक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।



Source link