रामलीला का मंचन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में चैत्र नवरात्र में होने वाली 200 साल पुरानी रामलीला इस बार भी रुपये के अभाव में नहीं होगी। कोरोना के कारण बीते दो साल से रामलीला का अयोजन नहीं किया गया था। इसके बाद यह स्थाई तौर पर बंद हो गई है।
पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय उर्फ देवा लाला ने बताया कि रामलीला आयोजन के लिए रुपये का इंतजाम नहीं हो पाया। वह जब गांव में चंदा लेने के लिए जाते हैं, तो कुछ लोग चंदा देने से भी कतराते हैं।
रामलीला देखने के लिए कम लोग ही आते हैं। हालांकि रामलीला नहीं होने पर कुछ लोग निराश भी हैं। लोगों ने बताया है कि पुराने समय में कस्बा को महामारी से बचाने के लिए विद्वानों के कहने पर रामलीला का आयोजन शुरू किया गया था।