Hathras News:1.30 करोड़ की अनियमितता में ईओ सहित सभी आरोपियों को नोटिस जारी, यह है मामला – Notice Issued To All The Accused Including Eo In Irregularities Of 1.30 Crores


नोटिस (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगर पंचायत सहपऊ में कार्यकाल समाप्त होने के बाद 1.30 करोड़ रुपये का भुगतान करने के मामले में ईओ मणिजी सैनी, कलेक्ट्रेट में तैनात दो लिपिक, नगर पंचायत सहपऊ में अस्थाई रूप से तैनात लिपिक और टीसी सिंह को नोटिस जारी किया गया है।

मामले में निवर्तमान चेयरमैन विपन वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव गृह, स्थानीय निकाय, मंडलायुक्त अलीगढ़ एवं हाथरस के जिलाधिकारी से शिकायत की थी। डीएम अर्चना वर्मा ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक ) मुहम्मद मोइनुल इस्लाम की अध्यक्षता में जांच कमेटी नियुक्त कर दी। अब एडीएम जे शिविर सहायक/ आशुलिपिक शीलेंद्र कुशवाह, तत्कालीन एलबीसी सचेंद्र उपाध्याय, तत्कालीन अस्थाई लिपिक अनुपम गुप्ता के साथ नगर पंचायत में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

नगर पंचायत बोर्ड द्वारा 2022-23 का बजट स्वीकृत नहीं होने पर 15 जुलाई 2022 को स्वीकृति के लिए निदेश स्थानीय निकाय लखनऊ को तत्कालीन चेयरमैन ने पत्र भेजे थे। जिसे सही मानते हुए निदेशक ने 42 करोड़ 43 लाख 75 हजार 176 रुपये की स्वीकृति दे दी। इसके बाद सचेंद्र और शीलेंद्र ने तत्कालीन डीएम रमेश रंजन से आदेश कराकर नगर पंचायत में बजट खर्च करने के लिए दो सदसीय कमेटी नियुक्त करा दी।



Source link