…हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं: CM योगी


लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा में कहावतों और मुहावरों से विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद सितारों की बात करते हैं. हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं’. उन्होंने एक मनीषी की बात का हवाला देते हुए कहा कि ‘अभिमान तब आता है जब हमें लगता है हमने कुछ किया है, और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है आपने कुछ किया है’. सीएम योगी शुक्रवार को विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यहां बंगाल से एक दीदी आई थीं. जबकि उनके अपने राज्य में चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा की घटनाएं हुईं. विधानसभा की 294 में से 142 सीटों पर हिंसक घटनाएं घटी थीं। 25 हजार बूथ प्रभावित हुए थे. भाजपा के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता शेल्टर होम में जाने को मजबूर हुए थे. 57 लोगों की निर्मम हत्या हुई.

123 महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ. यह सब उस वेस्ट बंगाल में हुआ, जहां की आबादी यूपी की आबादी से आधी है. उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद भी और पहले भी कोई हिंसा नहीं हुई. उन्होंने सवाल किया कि क्या यहां भाजपा की सरकार नहीं होती तब भी ऐसा होता? नहीं होता.

पिछली सरकारों में थाना और तहसील गिरवी
सीएम योगी ने कहा कि समस्या के दो ही समाधान होते हैं, दोनों का नाम एक ही है- ‘भाग लो’. हमें हमारा नेतृत्व एक ही बात के लिए हमेशा आगाह करता है कि हमारा मिशन केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, हमारा मिशन देश होना चाहिए, देश के हित के लिए कार्य होना चाहिए. पिछली सरकारों के समय में थाना और तहसील गिरवी रख दिए जाते थे. मगर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता अनावश्यक सिफारिश के लिए किसी थाने या तहसील में नहीं जाता है.

Tags: Akhilesh yadav, BJP MLA, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP politics, UP Vidhan Sabha, Yogi government





Source link