Hardoi News: होली पर बहा खून, हादसों में गई 7 लोगों की जान


हरदोई. फाल्गुनी बहार के बीच हादसों ने कई घरों में मातम पहुंचा दिया. होली के दिन हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. लखनऊ रोड पर अचानक कार का टायर फटने से वह बाइक से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. वहीं, लखनऊ चुंगी पर सफारी गाड़ी डिवाइडर से जा भिड़ी. इस हादसे में सफारी के ड्राइवर की मौत हो गई.

लखनऊ रोड पर शुक्रवार की दोपहर लालपालपुर के पास सामने से आ रही वैगन-आर कार का टायर अचानक फट गया. जिससे उसकी और बाइक की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र समर पाल सिंह निवासी नयागांव मुबारकपुर कोतवाली देहात और उसका चचेरा भाई 18 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र कपिल सिंह के अलावा कार सवार जयराम, सुमित और प्रवीण तीनों ज़ख़्मी हो गए. आनन-फानन में बाइक सवार युवकों को हरदोई मेडिकल कालेज लाया गया, जहां राहुल की मौत हो गई. विशाल को लखनऊ रिफर किया गया था. जहां उसने दम तोड़ दिया.

डिवाइडर से टकराई सफारी, ड्राइवर ने तोड़ा दम

शहर की लखनऊ चुंगी पर सफारी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई, जिससे सफारी के ड्राइवर की मौत हो गई. कोतवाली शहर के चांदबेहटा इन्दिरा नगर निवासी 25 वर्षीय मानवेन्द्र सिंह उर्फ छोटी शुक्रवार की देर रात सफारी गाड़ी से वापस घर जा रहा था, इसी बीच लखनऊ चुंगी पर सफारी अचानक डिवाइडर से जा टकराई. इसमें ड्राइवर मानवेन्द्र सिंह उर्फ छोटी की मौत हो गई.

आमने-सामने भिड़ी बाइक,एक की मौत, तीन जख़्मी

सण्डीला से अतरौली रोड पर दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गईं. जिसमें अतरौली थाने के बहुती कला निवासी 22 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र सुरजन जोकि अपने ननिहाल से होली मिलन कर लौट रहा था, तभी बंसीपारा के पास उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई. इस हादसे में प्रदीप कुमार की मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर सवार प्रदीप,कल्लू व गोपाल बुरी तरह जख्मी हो गए.

खेत से लौट रहे बाइक सवार की हादसे में मौत

होली के दिन खेत से वापस घर लौट रहा बाइक सवार अतरौली थाने के भटपुर रसूलाबाद निवासी 20 वर्षीय आनन्द सिंह पुत्र प्रेम सिंह की बाइक भटपुर ईंट भट्टे के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई. हादसे में ज़ख़्मी हुए आनन्द सिंह की मौत हो गई. वह खेती-बाड़ी का काम करता था.

बाइक सवार अधेड़ की मौत, साथी ज़ख़्मी

साण्डी पक्षी विहार तिराहे पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बुरी तरह ज़ख्मी हो गया. साण्डी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज निवासी 55 वर्षीय चेतराम पुत्र विजय पाल शनिवार को अपने 52 वर्षीय दोस्त जितेंद्र के साथ बाइक से शहर आ रहा था. इसी बीच पक्षी विहार तिराहे पर उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई. चेतराम और जितेंद्र दोनों ज़ख़्मी हो गए. दोनों को हरदोई मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां पर चेतराम की मौत हो गई.

आपके शहर से (हरदोई)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Hardoi News, Up crime news, UP news



Source link