विशेष वार्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। बागला जिला अस्पताल में इन्फ्लूएंजा के मरीजों को भर्ती करने के लिए विशेष वार्ड भी तैयार कर दिया है। हालांकि, जिले में अभी भी एच3इन2 इन्फ्लूएंजा के मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। चिकित्सक लक्षणों के आधार पर ही मरीजों का उपचार कर रहे हैं। गाइडलाइन के अनुसार जिले में रैपिड एक्शन टीम का गठन कर दिया है।
जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर दिया है। इसके बावजूद जिले में अभी इसकी जांच की सुविधा नहीं है। सरकारी अस्पतालों से सैंपल भी लखनऊ नहीं भेजे जा रहे हैं। इन दिनों जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक इन बीमारियों से ग्रस्त मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में 400 से 500 जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज आ रहे हैं। इन्फ्लूएंजा की जांच की सुविधा उपलब्ध न होने के चलते चिकित्सक लक्षणों के आधार पर ही इन मरीजों का उपचार कर रहे हैं।
एच3एन2 के लक्षण
तेज बुखार, खांसी, नाक बहना, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, सिर में दर्द, जोड़ों में दर्द, सांस लेने में परेशानी होना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। वैसे तो यह बीमारी किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती है।
बचाव के उपाय
यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क का इस्तेमाल करें। बार-बार अपनी नाक और मुंह को न छुएं। पानी पीते रहें और तरल पदार्थों का इस्तेमाल अधिक करें। बुखार, खांसी या सिरदर्द होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
एच3एन2 स्वाइन फ्लू की तरह ही वायरस है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। गंभीर मरीजों को भर्ती करने के लिए जिला अस्पताल और सभी सीएचसी पर आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिए गए हैं। फिलहाल जिले में जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। – डॉ. मंजीत सिंह, सीएमओ हाथरस।
जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया है। लोगों को मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जल्दी ही अस्पताल में माइक लगाकर मरीजों को जागरूक किया जाएगा। अस्पताल में बड़ी संख्या में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज आ रहे हैं। लक्षणों के आधार पर उपचार किया जा रहा है। – डॉ. सूर्यप्रकाश, सीएमएस बागला जिला अस्पताल