वाराणसी. यूपी के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश देने वाले सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके बाद वाराणसी पुलिस ने सिविल जज के साथ जिला जज एके विश्वेशा की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. पुलिस के मुताबिक, सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा में नौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं, वाराणसी जिला जज की सुरक्षा का जिम्मा 10 पुलिसकर्मियों पर रहेगा. दोनों जजों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने दिया है.
बता दें कि वाराणसी के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को इस्लामिक आजाद मूवमेंट नामक संस्था की ओर से धमकी दी गई है. इसके बाद उन्होंने यूपी प्रमुख गृह सचिव को जानकारी दी है. इसके बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने जजों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. वैसे सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी के सर्वे का फैसला सुनाते वक्त भी अपनी जान को खतरा बताया था. उन्होंने कहा था कि साधारण केस में भी डर का माहौल बनाया गया. यह डर इतना है कि मेरे परिवार को मेरी और मुझे अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 22:21 IST