ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने पर अड़े स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद, प्रशासन ने किया नजरबंद


वाराणसी. भगवान शिव की नगरी के रूप में प्रसिद्ध वाराणसी स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा अर्चना का ऐलान करने वाले स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. दरअसल संतों ने शिवलिंग मिलने वाले स्थान पर शनिवार 4 जून को पूजन का ऐलान किया था. हालांकि प्रशासन ने यह मामला अदालत में विचाराधीन होने का हवाला देते हुए संतों को पूजा-अर्चना की इजाजत देने से इनकार कर दिया.

वाराणसी प्रशासन द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पूजा की अनुमति से इनकार किए जाने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने आश्रम के बाहर गेट पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें अनुमति नहीं मिलेगी, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. स्वामी ने कहा कि उन्हें ज्ञानवापी शिवलिंग की पूजा करने का अधिकार मिलना ही चाहिए.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आश्रम में न किसी को आने दिया जा रहा है, न ही किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम अपने समय से बाबा का अभिषेक करने के लिए निकलेंगे, जब पुलिस रोकेगी तब देखा जाएगा कि कौन सा रास्ता नया बनेगा. फिलहाल बाबा का अभिषेकक करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

उन्होंने साथ ही कहा कि ‘ज्ञानवापी में जो शिवलिंग प्रकट हुआ है, वह प्राचीन ज्योतिर्लिंग है. हमलोग मूर्ति के पूजक नहीं हैं, हम प्राणों के पूजक हैं. ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा इस कारण होनी चाहिए कि उसमें प्राण होते हैं. उस प्रकट शिवलिंग की हर रोज एक पूजा होनी चाहिए. हम भगवान को भूखे-प्यासे नहीं रख सकते.’

Tags: Gyanvapi Masjid, Varanasi news



Source link